हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा उपचुनाव की रणनीति रोहतक में हुई तैयार

बरोदा उपचुनाव में प्रचार को लेकर बीजेपी की ओर से रोहतक में रणनीति बनाई गई. इस बैठक में बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता, विधायक और सांसद मौजूद रहे.

baroda by-election strategy ready in rohtak
बरोदा उपचुनाव की रणनीति रोहतक में तैयार

By

Published : Oct 9, 2020, 10:41 PM IST

रोहतक: बरोदा उपचुनाव को लेकर बीजेपी की ओर से लगातार रणनीति बनाई जा रही है. चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी की ओर से रोहतक में सभी कार्यकर्ता, विधायक और सांसदो की बैठक हुई.

बैठक के बाद पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने बताया कि बरोदा के उपचुनाव के लिए सोनीपत के आसपास के जिलों के तमाम प्रभावी कार्यकर्ताओं, विधायक और हरियाणा के सांसदों के नामों की सूची तैयार की जा रही है, जो बरोदा विधानसभा के हर गांव में बूथ स्तर पर जाकर मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी की विकास की नीति के बारे में बताकर मतदाताओं को बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे.

बरोदा उपचुनाव की रणनीति रोहतक में हुई तैयार

उन्होंने कहा कि 10 अक्टूबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रोहतक में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. उसके बाद गोहाना में मीडिया से मिलेंगे. उसके बाद सोनीपत में चुनाव समिति की बैठक में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बीते 5 महीने में बरोदा में लगभग 70 करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की घोषणा की है. विकास का मुद्दा लेकर ही भारतीय जनता पार्टी बरोदा के मतदाताओं से वोट की अपील करेगी.

उन्होंने कहा कि जैसे जींद के मतदाताओं ने उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाई. उसके बाद वहां विकास हो रहा है, इसी प्रकार बरोदा के लोग भी विकास का साथ देकर भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाएंगे.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में कबूतरबाजों की खैर नहीं! SIT ने अब तक 351 फ्रॉड एजेंटों को पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details