रोहतकः महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने दीपेंद्र हुड्डा को राज्यसभा चुनाव के समर्थ नहीं दिया है. ये बात खुद विधायक बलराज कुंडू ने कही है. निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा को समर्थन देने की बात से पलट गए हैं.
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए दीपेंद्र हुड्डा को समर्थन नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि दीपेंद्र को सिर्फ बधाई दी थी, लेकिन उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया गया. बलराज कुंडू ने अब साफ कर दिया है कि वो दीपेंद्र हुड्डा को अपना समर्थन नहीं दे रहे हैं.
'मैंने कब दिया दीपेंद्र हुड्डा को समर्थन'
वहीं, बलराज कुंडू ने इस दौरान मीडियाकर्मियों से ही सवाल कर दिया कि वो दिखाएं कि उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा को समर्थन संबंधी बयान कब दिया. बलराज कुंडू ने कहा कि उन्होंने तो भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार रामचंद्र जांगड़ा को भी बधाई दी है, क्योंकि वो महम विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखते हैं.