रोहतक:किसान आंदोलन के समर्थन में कई किसान अपनी फसल पर ट्रैक्टर चला कर उसे बर्बाद कर रहे हैं. ऐसे में महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने किसानों से ऐसा नहीं करने की अपील की है.
बलराज कुंडू ने कहा कि किसानों का विरोध करने का तरीका गलत है. किसानों को चाहिए कि वो अपनी फसल को बेचने की बजाए अपने घर मे रखें. कुंडू ने कहा कि फसल सरकार को नहीं बेचनी है, लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि फसल को बर्बाद किया जाए. कुंडू ने कहा कि किसान अपनी फसल को गरीबों को दे सकते हैं.