हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन पर बलराज कुंडू का बयान, 'सिर्फ फोटो खिंचाना जानते हैं कांग्रेसी' - बलकाज कुंडू किसान आंदोलन

निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि कांग्रेसी नेता किसान आंदोलन में दिखाई नहीं देते. कांग्रेसी नेता सिर्फ फोटो खिंचवाने के चक्कर में लगे रहते हैं.

balraj kundu press conference
किसान आंदोलन पर बलराज कुंडू का बयान, 'सिर्फ फोटो खिंचाना जानाते हैं कांग्रेसी'

By

Published : Dec 15, 2020, 10:01 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 10:11 AM IST

रोहतक: निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन सरकार के साथ-साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां एक दूसरे के साथ मिली हुई हैं. ये पार्टियां किसानों को बरगलाने का काम कर रही हैं.

कुंडू ने कहा कि जेजेपी नेताओं ने कृषि कानून को लेकर इस्तिफा देने की बात कही थी, लेकिन अब ये सब कहां भाग गए हैं किसी को नहीं पता. प्रदेश में नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका चुनाव के साथ -साथ पंचायती चुनाव की घोषणा कर आंदोलन कर रहे किसानों का ध्यान हटाने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही कुंडू ने 'जन सेवक मंच' के गठन का ऐलान भी किया.

किसान आंदोलन पर बलराज कुंडू का बयान

ये भी पढ़िए:किसानों की मदद के लिए आगे आए सभी धर्मों के लोग, पानीपत में लगाया लंगर

कांग्रेस पर कुंडू का निशाना

महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेसी नेता किसान आंदोलन में दिखाई नहीं देते. कांग्रेसी नेता फोटो खिंचवाने के चक्कर में लगे रहते हैं. इन्हीं काले कानूनों को कांग्रेस ने बनाया था , जिसे अब बीजेपी ने और कठोर बनाकर पास किया है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details