हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि अध्यादेश पर बोले बलराज कुंडू, कहा सरकार कर रही है किसानों को बर्बाद - बलराज कुंडू हरियाणा सरकार निशाना

कृषि अध्यादेश को लेकर महम से विधायक बलराज कुंडू ने सरकार और विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को बर्बाद कर रही है और विपक्ष कुछ नहीं कर रहा है.

Balraj kundu on Agricultural ordinance in rohtak
Balraj kundu on Agricultural ordinance in rohtak

By

Published : Aug 31, 2020, 7:22 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 10:55 PM IST

रोहतक: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि के क्षेत्र में तीन अध्यादेश के खिलाफ विरोध के सुर लगातार उठ रहे हैं. महम विधायक बलराज कुंडू भी इस दौड़ में शामिल हो चुके हैं. सोमवार को निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने भी विरोध करते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों को बर्बाद करना चाहती है.

इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा में विपक्ष और सरकार ने मैच फिक्स किया हुआ था. किसी ने भी किसानों के हित की बात नहीं की. बता दें कि महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू रोहतक में पत्रकारों से बातचीत कर रह थे. विधायक कुंडू ने पिछले सप्ताह हुए विधानसभा सत्र को लेकर भी सवाल खड़े किए. कुंडू ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अभय चौटाला और मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा सत्र में मैच फिक्सिंग की थी.

कृषि अध्यादेश पर बलराज कुंडू ने सरकार पर साधा निशाना, देखें वीडियो

जिसकी वजह से उन्होंने किसानों के मुद्दों पर चर्चा नहीं की. सत्ता में बैठे मंत्री और विपक्ष में बैठे सभी नेता किसान हितैषी नहीं बल्कि विरोधी है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने ऊपर चल रहे मामलों की वजह से वें हरियाणा सरकार के दबाव में रहते हैं.

ये भी पढ़ें- सोमवार दोपहर तक भिवानी से मिले 22 नए कोरोना मरीज, 231 एक्टिव केस

बलराज कुंडू ने कहा कि केंद्र के तीन अध्यादेश में कई खामियां हैं जो किसानों को घाटे की दुनिया में धकेल देगी. हरियाणा सरकार किसान को आबाद नहीं बर्बाद करना चाहती है. उन्होंने कहा कि भविष्य में कुंडू किसी भी किसान विरोधी पार्टी को समर्थन नहीं देंगे.

Last Updated : Aug 31, 2020, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details