रोहतक: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि के क्षेत्र में तीन अध्यादेश के खिलाफ विरोध के सुर लगातार उठ रहे हैं. महम विधायक बलराज कुंडू भी इस दौड़ में शामिल हो चुके हैं. सोमवार को निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने भी विरोध करते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों को बर्बाद करना चाहती है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा में विपक्ष और सरकार ने मैच फिक्स किया हुआ था. किसी ने भी किसानों के हित की बात नहीं की. बता दें कि महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू रोहतक में पत्रकारों से बातचीत कर रह थे. विधायक कुंडू ने पिछले सप्ताह हुए विधानसभा सत्र को लेकर भी सवाल खड़े किए. कुंडू ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अभय चौटाला और मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा सत्र में मैच फिक्सिंग की थी.