रोहतक: कुछ दिन पहले बहादुरगढ़ के कंटेनमेंट जोन से रोहतक पीजीआई में भर्ती हुई गर्भवती कोरोना पॉजिटिव महिला ने स्वच्छ बेटी को जन्म दिया था. पीजीआई ने नवजात का दूसरा कोरोना टेस्ट किया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद पीजीआई प्रशासन ने फैसला लिया कि नवजात को उसकी मौसी को सौंप दिया जाएगा, ताकि बच्ची की देखभाल हो सके.
पीजीआईएमएस के नियोनेटल विभाग ने बताया कि बहादुरगढ़ की कोरोना पॉजिटिव महिला की नवजात बेटी की लगातार दूसरी जांच रिपोर्ट निगिटिव आई है. अब अगले एक सप्ताह बच्ची की देखभाल उसकी मौसी करेगी. नियोनेटल विभाग के हेड डॉ. जगजीत दलाल ने बताया कि बच्ची को डिस्चार्ज करने से पहले उसकी मां से पूछा गया था.