हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्टेडियम में ट्रैक पर कार चलाने से मना किया तो कबड्डी खिलाड़ी पर की फायरिंग - रोहतक में कबड्डी खिलाड़ी पर हमला

Rohtak Crime News: रोहतक के खरक जाटान गांव में स्टेडियम के ट्रैक पर कार चलाने से मना करने पर एक कबड्डी खिलाड़ी व उसके चचेरे भाई पर फायरिंग की गई.

rohtak kabaddi player attacked
rohtak kabaddi player attacked

By

Published : Jan 8, 2022, 9:04 PM IST

रोहतक:जिले के खरक जाटान में स्टेडियम में ट्रैक पर कार चलाने से मना करने पर गांव के ही एक युवक ने कबड्डी खिलाड़ी व उसके चचेरे भाई पर फायरिंग (firing on kabaddi player in rohtak) कर दी. हालांकि गनीमत ये रही कि उन्हें गोली नहीं लगी. इसके अलावा कबड्डी खिलाड़ी पर पिस्तौल के बट से भी वार किया गया जबकि उसके चचेरे भाई की भी जबरदस्त पिटाई की गई. लाखनमाजरा पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है.

रोहतक के खरक जाटान गांव का संदीप कबड्डी का प्रदेश स्तर का खिलाड़ी है. वह गांव के स्टेडियम में अपने चचेरे भाई अजय और कुछ बच्चों के साथ ट्रैक पर प्रेक्टिस कर रहा था. उसी दौरान खरक जाटान का ही विनय, अमन, योगेश, सतीश, अंकित व एक अन्य हुडंई क्रेटा एसयूवी लेकर स्टेडियम में आए और क्रेटा को ट्रैक पर चलाने लग गए. बारिश की वजह से क्रेटा के टायरों की वजह से ट्रैक खराब हो रहा था. अजय ने विनय से क्रेटा बाहर ले जाने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें-Rewari Crime News: रेवाड़ी में बदमाशों का खौफ, पिस्तौल की नोक पर लूटे 20 हजार

इसी बात पर विनय व एक अन्य युवक ने गाली गलौच व झगड़ा करना शुरू कर दिया. फिर उन्होंने अजय से बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी. बीच बचाव के लिए संदीप आया तो क्रेटा के अंदर से अंकित, योगेश, अमन व सतीश भी उतर आए और संदीप व अजय के साथ मारपीट शुरू कर दी. अंकित के हाथ में पिस्तौल थी. विनय ने अंकित से पिस्तौल ले ली और पिस्तौल के बट से संदीप के कान पर वार किया. साथ ही जान से मारने की नीयत से फायर भी किया, लेकिन संदीप व अजय बच गए.

स्टेडियम में प्रेक्टिस कर रहे बच्चे शोर सुनकर आए तो विनय अपने साथियों के साथ क्रेटा में फरार हो गया. वहीं, संदीप व अजय को चोट लगे होने के कारण लाखनमाजरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. बाद में दोनों को पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया गया. इस घटना की सूचना मिलने पर लाखनमाजरा पुलिस स्टेशन की टीम ने संदीप के बयान दर्ज किए. पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 148, 149, 323, 506, 307 और आर्म्स एक्ट की धारा 25,54,59 के तहत केस दर्ज कर लिया है, और जांच शुरू कर दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details