रोहतक की अनाज मंडी में किसानों को दस रुपये में भरपेट भोजन मिल रहा है. दस रुपये की थाली में चार रोटी, एक सब्जी, एक दाल, चावल और मिठाई में खीर दी जाती है. रोहतक की सभी अनाज मंडियों में किसान कैंटीन शुरू की गई है. सेल्फ ग्रुप की दस महिलाएं मिलकर इस कैंटीन में किसानों के लिए भोजन तैयार करती हैं. यहां खाना खाने वाले किसान इस कैंटीन और यहां के खाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
10 रुपये में भरपेट खाना: दरअसल इन दिनों हरियाणा में गेहूं की खरीद प्रक्रिया चल रही है. दूर दराज से किसान अनाज मंडियों में गेहूं लेकर पहुंच रहे हैं. उनके खाने के लिए रोहतक की अनाज मंडियों में किसान कैंटीन की व्यवस्था की गई है. इस कैंटीन में 10 सेल्फ हेल्प ग्रुप की दस महिलाएं खाना तैयार करती हैं. यहां किसान और मजदूर 10 रुपये में भरपेट खाना खा सकते हैं. मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारी इस कैंटीन के संचालन पर नजर रखते हैं.
अटल कैंटीन वैसे तो पूरे साल खुली रहती हैं, लेकिन जब धान और गेहूं का सीजन आता है, तो किसानों और मजदूरों के लिए थाली की कीमत 10 रुपये कर दी जाती है. सीजन खत्म होने पर कैंटीन में लोगों को 20 से 30 रुपये की थाली मिलती है. किसानों और मजदूरों के लिए ये कैंटीन मई महीने तक चलती रहेगी. कैंटीन में किसानों व मजदूरों के बैठने की भी व्यवस्था की गई है. इस कैंटीन में पीने के पानी और शौचालय की भी व्यवस्था है.