हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक पहुंचे असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, बोले- हरियाणा की जनता को नमन करता हूं - rohtak news

मंगलवार को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल रोहतक पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने कहा हरियाणा का विकास तेजी से हो रहा है.

assam chief minister sarbanand sonowal in rohtak
assam chief minister sarbanand sonowal in rohtak

By

Published : Feb 18, 2020, 4:01 PM IST

रोहतक: सोमवार को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल सांपला कस्बे में पहुंचे. यहां सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि हरियाणा इतना सुंदर प्रदेश है, जो कि देश के लिए गर्व की बात है. हरियाणा प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है, जिसका जनता को लाभ मिल रहा है. बता दें कि सोनोवाल कालिदास धाम पर एक हवन समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे.

उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग बहुत मेहनती हैं. सोनोवाल ने कहा कि हरियाणा बेहद सुंदर प्रदेश है, जो कि पूरे देश के लिए एक गर्व की बात है. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने खट्टर सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश में मौजूदा सरकार विकास की गति को तेजी से चलाए हुए है. उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है और हरियाणा लगातार आगे बढ़ रहा है.

रोहतक पहुंचे असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-बॉक्सर अमित पंघाल को टोक्यो ओलंपिक से उम्मीदें, बोले- इस बार भारत जीतेगा ज्यादा मेडल

उन्होंने कहा कि मैं ऐसे प्रदेश की जनता को नमन करता हूं. उन्होंने ये भी कहा कि मैं चाहता हूं कि हरियाणा की जनता हमेशा खुश रहे. ये भी बता दें कि सीएम सोनोवाल ने मीडिया के अन्य किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. गौरतलब है कि असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल मंगलवार को सांपला कस्बे के कालिदास धाम पर मत्था टेकने पहुंचने. यहां उन्होंने हवन समारोह में भी हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details