हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लोकसभा की हार के दर्द का बदला विधानसभा चुनाव में लेंगे तंवर!

हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हरियाणा लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत में धन-बल और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया है.

कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे अशोक तंवर

By

Published : May 26, 2019, 10:27 PM IST

रोहतकः अशोक तंवर ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में मुद्दों पर बात ही नहीं हुई क्योंकि सरकार ने अपने कार्यकाल में किसी वर्ग के लिए कोई कल्याणकारी काम नहीं किया. सबके साथ छलावा किया है. उसके बावजूद उन्हें वोट मिले हैं. इससे लगता है मुद्दे हार गए और व्यक्तिवाद जीत गया.

अशोक तंवर का विरोधियों पर जुबानी हमला

जुगाड़बाजी के साथ बीजेपी को मिली जीत- तंवर
बीजेपी की जीत पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अशोक तंवर ने कहा कि बीजेपी ने बीमा योजना के नाम पर किसानों के साथ छल किया है और इसी के नाम पर वोट वसूले हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जुगाड़बाजी लगाकर लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है.

विधानसभा की रणनीति बनाकर लड़ेंगे चुनाव- तंवर
हरियाणा में कांग्रेस की हार पर मंथन के लिए अशोक तंवर रविवार को कार्यकर्ताओं के बीच थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि पार्टी सभी बातों पर विचार कर आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एक विशेष रणनीति बनाने में जुटी है. पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए तंवर ने कहा कि वो मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे. जिससे प्रदेश में आने वाले वक्त में कांग्रेस की सरकार बनेगी. वहीं पार्टी में चल रहे अंतर्कलह को हार का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव अजीब था जिसमें मुद्दे गौण थे और व्यक्तिवाद हावी था.

विधानसभा में हो सकता है बीजेपी का पतन- तंवर
वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर तंवर ने कहा कि फिलहाल हर क्षेत्र का फीडबैक लिया जा रहा है. जिसमें जो कमियां रही हैं उन पर मंथन कर आगे विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री के कांग्रेस के पतन वाले बयान पर पलटवार करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि ये समय बताएगा कि पतन किसका होगा, हो सकता है आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का ही पतन हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details