हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केंद्रीय बजट को अशोक तंवर ने बताया निराशाजनक, बोले- इससे नहीं सुधरने वाली अर्थव्यवस्था - रोहतक में अशोक तंवर

अशोक तंवर ने कहा कि ये बजट पूरी अर्थव्यवस्था को खत्म करने वाला बजट है. लोग सोच रहे थे की अर्थव्यवस्था का बहुत बुरा हाल है और सरकार कुछ कड़े कदम उठाएगी. लेकिन सरकार ने जो बजट पेश किया है उससे ऐसा नहीं लगता कि अर्थव्यवस्था में कोई सुधार होगा.

हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर
हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर

By

Published : Feb 2, 2020, 3:56 PM IST

रोहतक: हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर रोहतक पहुंचे. जहां उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान बजट को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जैसा पिछले 5 साल का बजट था, इस बार का भी बजट वैसा ही है. बजट बिल्कुल निराशाजनक है.

अशोक तंवर ने कहा कि ये बजट पूरी अर्थव्यवस्था को खत्म करने वाला बजट है. लोग सोच रहे थे की अर्थव्यवस्था का बहुत बुरा हाल है और सरकार कुछ कड़े कदम उठाएगी, लेकिन सरकार ने जो बजट पेश किया है उससे ऐसा नहीं लगता कि अर्थव्यवस्था में कोई सुधार होगा. ये बजट आम बजट है इसमें ना तो किसानों के लिए सरकार ने कुछ किया और ना ही आम जनता के लिए. ये बजट निराशा फैलाने वाला या यूं कहिए कि हताशा पूर्ण बजट है.

केंद्रीय बजट को अशोक तंवर ने बताया निराशाजनक

अशोक तंवर ने कहा कि सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं, सारी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी और जब तक सरकार में बेईमान लोग बैठे रहेंगे तब तक कैसे कोई योजना कामयाब होगी. आज हालात काफी बदतर हो चुके हैं और जो इंफ्रास्ट्रक्चर है वही सरकार से मेंटेन नहीं हो पा रहा, जो पहले की सरकारें देकर गई हैं उसी को ठीक से ये सरकार नहीं चला पा रही.

ये भी पढ़िए:रोहतक: मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान, कहा- दिल्ली चुनाव में कांग्रेस कहीं नहीं रही

सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर अशोक तंवर ने कहा कि मैं तो पहले से ही ये कह रहा था कि भ्रष्टाचार है. कहीं खनन है तो कहीं माफिया है, लेकिन जिस तरीके से महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने मनीष ग्रोवर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं उनके बारे में कहा कि कुछ लोग अब जागे हैं और कुछ लोग अब बोलना शुरू हुए हैं, लेकिन अभी तक रजाई से नहीं निकले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details