कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी का ग्रुप मरे हुए शिकार को खाने वाला- अशोक तंवर रोहतक:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी जंग तेज हो गई है. जिसके चलते तमाम राजनीतिक नेताओं की तीखी बयानबाजियों का सिलसिला भी जारी है. ऐसे में हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रचार कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कांग्रेस और बीजेपी की प्रदेश और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा की राजनीति की बड़ी खबर, रणदीप, सैलजा और किरण होंगे एक साथ, क्या होगी बात?
आप नेता अशोक तंवर ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ आवाज उठाने वाले ग्रुप (SRK) पर तंज कसते हुए कहा कि इन तीनों (कुमारी सैलजा, किरण चौधरी, रणदीप सुरजेवाला) में दम नहीं है. उन्होंने कहा कि ये सब तीन-चार गुट मरे हुए शिकार को खाने वाले लोग हैं. अगर मेरा तब ये साथ दे देते तो कांग्रेस की सरकार बनती और इनका भी कुछ होता. ये तीनों खुद जंगल में उतरेंगे नहीं, दूर से मरा हुआ शिकार देखकर खाने की कोशिश करते हैं.
बता दें कि अशोक तंवर रविवार को रोहतक पहुंचे थे. जहां उन्होंने पार्टी के जोनल ऑफिस में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने सीधे तौर पर रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा और किरण चौधरी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शिकार करने के लिए जंगल में उतरकर खुद मेहनत करनी पड़ती है. हो सकता है कि भालू, शेर, सांप भी पंजा मार दे. लेकिन शिकार करने के लिए मेहनत करनी पड़ती है.
अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस गुटों में बंटी हुई है, रहेगी और बंटी रहने दो. आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है. यही नया विकल्प है और विपक्ष की भूमिका भी आम आदमी पार्टी ही निभाएगी. उन्होंने कहा कि खेद की बात है कि हरियाणा में मौजूदा समय में कांग्रेस पार्टी इस तरह का नेतृत्व कर रही है. जिसने केवल बीजेपी को पोषित करने का काम किया है. साल 2014 में भी यही था 2019 में भी ऐसा ही रहा.
ये भी पढ़ें:Haryana congress infighting impact: कांग्रेस में क्या गुटबाजी की वजह से करीब दस साल बाद भी हरियाणा में नहीं हो पाएगा संगठानात्मक सुधार ?
उन्होंने हरियाणा में महिलाओं के प्रति बढ़ रही अपराध पर भी चिंता जताई और कहा कि आज अपराधों के मामले में हरियाणा चौथे नंबर पर है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही. उल्टा महिलाओं के साथ उत्पीड़न करने वालों का सरकार संरक्षण कर रही है. सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठा रही है.