रोहतक: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि 16 फरवरी को करनाल में स्वाभिमान दिवस मनाया जाएगा. तंवर ने कहा कि उस दिन सिर्फ वो लोग आएं, जिनका स्वाभिमान और जमीर जिंदा है. इसके अलावा जो कुछ कर गुजरने की तमन्ना रखते हैं. तंवर ने कहा कि इसी सदर्भ में मैं सभी को आमंत्रित करने के लिए रोहतक आया हूं.
16 फरवरी को करनाल में स्वाभिमान दिवस
बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अशोक तंवर ने कहा कि प्रदेश को आज मजबूत विपक्ष की जरूरत है, जो अभी नदारद है. ना सडकों पर विपक्ष है और ना ही देश और प्रदश में दिख रहा है. ऊपर से नीचे तक सब फ्लॉप हैं. अशोक तंवर ने कहा कि आज बीजेपी और कांग्रेस को को जनता ने नकार दिया. जिसका परिणाम दिल्ली में दिखाई दिया. तंवर ने कहा कि जब जनता ने इन दोनों राष्ट्रीय दलों को नकार दिया तो ऐसे में जनता तीसरे विकल्प की इंतजार में है.
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. नई पार्टी का एलान कर सकते हैं अशोक तंवर
अशोक तंवर ने कहा कि जिसका स्वाभिमान जिंदा है, जो इमानदार है, जिसका जमीर जिंदा है, जो ये चाहते हैं कि वो देश और प्रदेश के लिए कुछ कर सकें, जो ये महसूस करते हैं कि अब बदलाव होना चाहिए, वो ही इस दिवस पर आएंगे. दिल्ली चुनाव पर अशोक तंवर ने कहा कि बीजेपी दिल्ली में आठ सीटों पर सिमट गई और कांग्रेस तो खाता भी नहीं खोल पाई.
ये भी पढ़ें-गठबंधन की सरकार तीन पैर की कुर्सी पर, मंत्री बना रहे लोगों को लूटने का प्रोग्राम- दीपेंद्र हुड्डा
अशोक तंवर का कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि जनता ने मुझसे पहले ही कहा था कि आपके और आपके साथियों के साथ धोखा होगा, लेकिन मुझे विश्वास नहीं था और दूसरे कहते हैं कि अराध्य देवता के आगे चुप था, लेकिन ऐसा होने के बाद मैंने पार्टी को अलविदा कह दिया. तंवर ने दावा किया कि तीसरे विकल्प के गठन के बाद बीजेपी और कांग्रेस नहीं टिकेगी.