रोहतक: कोरोना वायरस को हराने के लिए अब प्रसाशन ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है, अब आशा वर्कर घर घर जाकर लोगो का डेटा इकठ्ठा कर रही है ताकि आपातकालीन स्थिति में मदद पहुंचाई जा सके. साथ ही टीम ये भी डाटा तैयार कर रही है कि घर मे कोई बीमार तो नहीं. यही नहीं ये भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई बाहर से तो नहीं आया है. इस सबके लिए बकायदा एक टीम तैयार की गई है, जो घर-घर जाकर डाटा तैयार करेगी, पूरे शहर को 6 जोन में बाटा गया है.
अब आंगनबाड़ी या आशा वर्कर घर पर आकर पूछेंगी कि घर में कोई बीमार तो नहीं है. अगर किसी को खासी, बुखार या सांस लेने में दिक्कत है तो कितने दिनों से है? विदेश से कब लौटे थे? इन सब सवालों के जवाब मांगें जाएंगे. इस बारे में हर परिवार को अपने सदस्यों की जानकारी देनी होगी, ताकि कोरोना के खिलाफ कड़ी मुहिम चलाई जा सके.