हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतकः सांसद अरविंद शर्मा ने CAA पर लोगों को दी जानकारी - अरविंद शर्मा सीएए न्यूज

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्ष लामबंद हो गया और हर हाल में इस कानून को लागू नहीं होने देना चाहता है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी भी इस कानून को लेकर लोगों के पास जा रही है, ताकि कानून के बारे में आमजन को समझाया जा सके.

Rohtak
Rohtak

By

Published : Jan 5, 2020, 8:04 PM IST

रोहतकःCAA यानी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बीजेपी लगातार अभियान चला रही है, ताकि विपक्ष को मुद्दा न मिल सके इसके लिए बीजेपी नेता घर-घर जाकर लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के प्रति जागरूक कर रहे हैं. बीजेपी के बड़े नेता से लेकर साधारण कार्यकर्ता तक घर-घर जाकर लोगों को कानून के बारे में जानकारी दे रहा है ताकि विपक्ष के प्रचार को ज्यादा हवा न मिल सके.

विपक्ष के प्रचार को रोकने के लिए सड़क पर बीजेपी
दरअसल नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्ष लामबंद हो गया और हर हाल में इस कानून को लागू नहीं होने देना चाहता है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी भी इस कानून को लेकर लोगों के पास जा रही है, ताकि कानून के बारे में आमजन को समझाया जा सके. इसके लिए बीजेपी के बड़े नेता हो या साधारण से कार्यकर्ता सभी सड़कों पर निकले हैं.

अरविंद शर्मा ने रोहतक में लोगों को बताया CAA के बारे में

ये भी पढ़ेंः- फोर्ब्स की लिस्ट में दुष्यंत चौटाला, विश्व की 20 मशहूर हस्तियों में नाम शामिल

अरविंद शर्मा ने विपक्ष पर बोला हमला
इसी सिलसिले में रोहतक से बीजेपी सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने लोगों से मुलाकात कर नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जानकारी दी और विपक्ष पर हमला करते हुए कहा है कि विपक्ष नागरिकता संशोधन कानून को लेकर केवल भ्रम फैला रहा है. उन्होंने कहा कि कानून से फायदा है न कि नुकसान. साथ ही उन्होंने एनपीआर को लेकर भी विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि एनपीआर 10 साल में होने वाली प्रक्रिया होती है लेकिन विपक्ष इसको लेकर भी भ्रम फैला रहा है.

ननकाना साहिब में हुई घटना की निंदा की
इस दौरान अरविंद शर्मा ने पाकिस्तान में ननकाना साहिब में हुई घटना की निंदा करते हुए भी कहा कि पाकिस्तान की ये घटना निंदनीय है उन्होंने कहा मामला प्रधानमंत्री और गृह विभाग के संज्ञान में हैं. गौरतलब में पाकिस्तान में सिक्खों के पवित्र धर्म स्थल ननकाना साहिब में गुरुद्वारे पर पथराव की घटना सामने आई है.

ये भी पढ़ेंः- किसानों को नहीं मिल पा रहा भावांतर भरपाई योजना का लाभ, अधिकारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details