रोहतक: बीजेपी सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने एमडीयू में एक कार्यकम्र में शिरकत की. जिसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कोरोना वायरस को लेकर कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल के बयान पर उन्होंने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार पूरी तरह से गंभीर है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है. इसके लिए बकायदा जागरूकता जरूरी है. स्वास्थ्य विभाग की तरह से एडवाइजरी जारी करते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और सभी प्रदेशों के अधिकारियों के साथ तालमेल है.वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से चौकन्ना और गंभीर है.
कांग्रेस पर अरविंद शर्मा का पलटवार सदन में कांग्रेस ने उठाया था कोरोना का मुद्दा
बता दें कि हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस की ओर से कोरोना वायरस का मुद्दा उठाया गया था. चीन से आए टैब विधायकों को दिए जाने पर भी कांग्रेस की ओर से आपत्ती जताई गई थी. वहीं गीता भुक्कल की ओर से कहा गया था कि सरकार कोरोना वायरस पर गंभीर नहीं है.
ये भी पढ़िए:कोरोना वायरस पर हरियाणा पुलिस की एडवाइजरी,दस्ताने और मास्क पहनने को कहा
इसके अलावा सांसद ने आयुष्मान योजना को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि 2011 के सर्वे के अनुसार आयुष्मान योजना के कार्ड बनाए गए हैं और जिन व्यक्तियों को इसमें शामिल किया गया है, लगभग सभी लोगों को कार्ड वितरित कर दिए गए हैं और अभी कुछ लाभार्थी रह गए हैं उन्हें भी जल्द ही आयुष्मान के कार्ड वितरित कर दिए जाएंगे.