रोहतकः हरियाणा विधासभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में राजनीतिक दल जनता के बीच जाकर जन समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा ने भी नयाबास गांव का दौरा किया. इस दौरान गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट को लेकर सांसद ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि ये हुड्डा का कोई गढ़ नहीं है और इस चुनाव में जनता उन्हें ये दिखा भी देगी.
'हुड्डा का गढ़ मानना निराधार है'
सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में गढ़ी सांपला किलोई बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव, चुनाव की तरह लड़ा जाता है और जनता जिसके साथ होती है वो हर चुनौती से पार उतर जाता है. सांसद ने कहा कि गढ़ी सांपला किलोई को भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ मानना निराधार है, क्योंकि गढ़ किसी नेता का नहीं होता, गढ़ केवल जनता का होता है. जनता के सामने सभी गढ़ बह जाते हैं. अरविंद शर्मा ने दावा करते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव जीतकर बीजेपी फिर से अपनी सरकार बनाएगी.