रोहतक: शनिवार को लोकसभा सांसद अरविंद शर्मा की जनसभा में महिलाओं और पत्रकारों से बदसलूकी का मामला सामने आया है. जनसभा के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों को भी नहीं बख्शा.
अरविंद शर्मा की जनसभा में हंगामा, मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी !
रोहतक लोकसभा सांसद अरविंद शर्मा ने शनिवार को जनसभा की. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी की और कैमरे तक छीन लिए. वहीं पुरुष कार्यकर्ताओं पर महिला कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी का आरोप भी लगा.
बता दें कि कार्यक्रम की कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों के मोबाइल, कैमरे कार्यकर्ताओं ने छीन लिए और उनके साथ जमकर धक्का-मुक्की भी की गई. पत्रकारों के मोबाइल कैमरे छीनने और धक्का-मुक्की की यह पूरी घटना कैमरे में कैद हुई है और शहर भर के व्हाट्सएप ग्रुप्स पर वायरल भी हो रही है.
घटना के समय बीजेपी विधायक नरेश कौशिक और बीजेपी के रोहतक लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद अरविंद शर्मा मंच पर ही मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद जब सांसद महोदय से महिला और पत्रकारों से बदसलूकी का सवाल किया गया तो उन्होंने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया. जबकि पत्रकारों के साथ हुई बदसलूकी का वाक्या तो कैमरे में भी कैद हुआ है.