हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

तीन बार सांसद रहने के बावजूद नहीं किया कभी घमंड: अरविंद शर्मा - कांग्रेस

रोहतक से बीजेपी के प्रत्याशी अरविंद शर्मा दीपेंदर हुड्डा के तीन बार सांसद रहने वाले बयान पर पलटवार किया है. अरविंद शर्मा ने दीपेंद्र को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो भी तीन बार सांसद रहा चुके हैं, लेकिन कभी घमंड किया.

अरविंद शर्मा का विपक्ष पर हमला

By

Published : Apr 16, 2019, 10:21 PM IST

रोहतकः हरियाणा में इस बार लोकसभा चुनाव काफी रोमांच भरा होने वाला है. रोहतक में एक ओर जहां कांग्रेस से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा जीत का दावा ठोक रहे हैं, वहीं बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा भी इस रेस में पीछे नजर नहीं आ रहे हैं.

अरविंद शर्मा का दीपेंद्र पर हमला
रोहतक से बीजेपी के प्रत्याशी अरविंद शर्मा दीपेंदर हुड्डा के तीन बार सांसद रहने वाले बयान पर पलटवार किया है. अरविंद शर्मा ने दीपेंद्र को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो भी तीन बार सांसद रहा चुके हैं, लेकिन कभी घमंड नहीं किया. उन्होंने कहा कि जनता ही अबकी बार तय करेगी कि किसका काम पसंद आया और किसका नहीं. इशारों ही इशारों में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि बीजेपी ने दूसरों की तरह कभी भी जात-पात की राजनीति नहीं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details