रोहतक: बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा पत्नी रीता शर्मा और हरियाणा के सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर के साथ रोहतक कोर्ट पहुंचे. कोर्ट परिसर में वकीलों ने उन्हें भरपूर समर्थन देने की बात कही है. साथ ही अरविंद शर्मा ने बहादुरगढ़ शहर में विधायक नरेश कौशिक के साथ नुक्कड़ सभाओं में मतदाताओं से वोट की अपील की.
रोहतक: BJP उम्मीदवार अरविंद शर्मा का दावा, जनता ने जीत के लिए दे दिया आशीर्वाद - हरियाणा
हरियाणा में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. 12 मई को छठे चरण के चुनाव को लेकर प्रदेश भर में आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा. चुनाव के मद्देनजर एक रात पहले बीजेपी उम्मीदवार कोर्ट परिसर में वकीलों से वोट की अपील करने पहुंचे.
अरविंद शर्मा, बीजेपी उम्मीदवार
यहां से मिले समर्थन मिलने के बाद अरविंद शर्मा ने कहा कि वे कभी घमंड की बात नहीं करते लेकिन पूरे प्रचार के बाद कह सकते हैं कि रोहतक लोकसभा के मतदाताओं ने उन्हें अपना आशीर्वाद दे दिया है.