हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पैसेंजर ट्रेन में मंत्री और सांसद ने लोगों का जाना हाल, सुनी समस्याएं - सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर

रोहतक से बीजेपी के सांसद अरविंद शर्मा और सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने रोहतक से लेकर बहादुरगढ़ तक ट्रेन में सफर किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. यात्रियों को सांसद और मंत्री से यूं मिलना भी अच्छा लगा.

अरविंद शर्मा और मनीष ग्रोवर

By

Published : Sep 5, 2019, 6:14 PM IST

रोहतक:हरियाणा विधानसभा चुनाव के पास आते ही सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के विधायक और सांसद जनता की बीच पहुंचने लगे हैं. प्रचार के लिए भी विधायक और सांसदों ने नया तरीका खोज निकाला है. दरअसल बीजेपी के रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा, सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर के साथ ट्रेन पर सफर करने निकले. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी.

सांसद और विधायक सवेरे 7 बजे रोहतक रेलवे स्टेशन से अपने समर्थकों के साथ पैसेंजर ट्रेन पर सवार होकर बहादुरगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ट्रेन में लोगों से हाल चाल जाना. साथ ही दैनिक यात्रियों से उनकी समस्याएं भी सुनी और जल्द समाधान का आश्वासन भी दिया.

पैसेंजर ट्रेन में मंत्री और सांसद, देखें वीडियो

रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि ये उनका पहला अनुभव नहीं है. करनाल से सांसद थे जब भी वो लोगों से मिलते थे और आज रोहतक के सांसद हैं. उन्होंने कहा कि दैनिक यात्रियों से मिलकर और उनकी समस्याएं सुनकर और उनसे बात करके उन्हें काफी अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि वो भविष्य में भी इसी तरह से दैनिक यात्रियों के बीच में आते रहेंगे.

सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि आज रेल में यात्रियों के बीच चलकर सुखद अनुभूति हुई. यात्रियों से जो स्नेह मिला है उसे कभी नहीं भुला पाएंगे और दैनिक यात्रियों के बीच में जो समस्याएं हैं और महिलाओं की समस्याएं हैं उनको जल्द से जल्द सांसद के साथ मिलकर उनका समाधान करेंगे.

वहीं दैनिक यात्रियों का कहना था कि अचानक रेल में हरियाणा सरकार के मंत्री और रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा को अपने बीच में पाकर वो हैरान रह गए, क्योंकि आज से पहले कभी भी किसी मंत्री और सांसद को हमने इस तरह से दैनिक यात्रियों की समस्याएं सुनते हुए नहीं देखा. लोगों ने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी सरकार के मंत्री इसी तरह से जनता के बीच में आएंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details