रोहतक:सरकारी अस्पताल में जानवरों के काटने से बहुत से मरीज पहुंच रहे हैं, लेकिन प्रदेश के नागरिक अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन की कमी होने के कारण प्राइवेट दुकानदार एंटी रेबीज इंजेक्शन को डबल रेट में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. सरकारी अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन का रेट 100 रुपये में मिलता है जबकि प्राइवेट दुकानदार इसी इंजेक्शन को ढाई सौ से तीन सौ रुपये में बेच रहे हैं. मजबूर लोगों को लगवाना भी पड़ता है.
रोहतक अस्पताल में रेबीज इंजेक्शन
रोहतक के नागरिक अस्पताल का रियलिटी चेक किया और वहां के एसएमओ रमेशचंद्र का कहना है कि हमारे अस्पताल में इंजेक्शन की कोई भी कमी नहीं है, बल्कि 1 महीने का एडवांस में स्टॉक रखा हुआ है. रोजाना जानवरों के काटने के कई मरीज आते हैं. उनका इलाज किया जाता है और जैसे ही स्टॉक खत्म होने लगता है उसे 1 महीने पहले ही आवश्यकता के अनुसार डिपार्टमेंट के पास रिक्वेस्ट भेज दी जाती है.