हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: विशाखापट्टनम से गांजा लाने वाले सप्लायर को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Haryana Latest News

Rohtak Crime News: रोहतक पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने बुधवार को विशाखापट्टनम से गांजा लाने वाले एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है. इस ड्रग्स सप्लायर की जानकारी चार दिन पहले 23 किलो 200 ग्राम गांजे के साथ पकड़े गए नशा तस्कर से मिली थी.

Drug Supplier arrested in Rohtak
Drug Supplier arrested in Rohtak

By

Published : Feb 9, 2022, 8:38 PM IST

रोहतक: जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व सेवन पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार तस्करों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. रोहतक पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने बुधवार को विशाखापट्टनम से गांजा लाने वाले एक सप्लायर (Drug Supplier arrested in Rohtak) को गिरफ्तार किया है. इस ड्रग्स सप्लायर की जानकारी चार दिन पहले 23 किलो 200 ग्राम गंजे के साथ पकड़े गए नशा तस्कर से मिली थी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने पांच फरवरी को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर निवासी प्रदीप को रोहतक के शास्त्री नगर से गिरफ्तार किया था. वह किराये के मकान में रहता था. पुलिस के जब कमरे की छानबीन की तो आरोपी के पास से 23 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया था. सिटी पुलिस स्टेशन ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान उसने अपने ड्रग्स सप्लायर के नाम का खुलासा किया था.

ये भी पढ़ें-Rohtak Crime News: पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, 23 किलो गांजा बरामद

इसके बाद बुधवार को एंटी नारकोटिक्स सेल ने विशाखापट्टनम से गांजा लाने वाले सप्लायर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी का नाम वीरेश बताया है जोकि रोहतक के शास्त्री नगर का निवासी है. आरोपी गांजा आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से लेकर आया था और फिर ये गांजा प्रदीप को सप्लाई किया करता था. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में सुनारिया जेल भेज दिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details