रोहतकःभारतीय प्रबंधन संस्थान में वार्षिकोत्सव इंफ्यूजन कार्यक्रम का आगाज हो गया है. संस्थान के निदेशक धीरज शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में देश की ढाई सौ से ज्यादा संस्थानों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं. ये कार्यक्रम 17 जनवरी से लेकर 19 जनवरी तक चलेगा, जिसमें 72 घंटे शैक्षणिक सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
उद्योगपतियों ने छात्रों को दिए जरूरी टिप्स
रोहतक के भारतीय प्रबंधन संस्थान आइआइएम के वार्षिकोत्सव इंफ्यूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें देश के उद्योगपति व ढाई सौ से ज्यादा कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया. संस्थान के निदेशक ने बताया कि हर साल आईआईएम के छात्रों द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. कार्यक्रम में भाग लेने आए उद्योगपतियों ने छात्रों को संबोधित किया. इसमें उन्होंने व्यवसाय व प्रबंधन से जुड़े मुख्य बिंदुओं के बारे में जानकारी दी.