रोहतकःहरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को अंबाला छावनी सिविल अस्पताल से पीजीआई रोहतक शिफ्ट कर दिया गया है. पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को निगरानी के लिए पीजीआईएमएस में भर्ती किया गया है. उन्हें संस्थान के स्पेशल वार्ड में देर रात भर्ती किया गया है.
डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने कहा कि पीजीआई एमएस प्रबंधन को पूरा विश्वास है कि अनिल विज बहुत जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौटेंगे. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री के इलाज के लिए डॉक्टरों की एक टीम का गठन कर दिया गया है जो उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी करेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स अनिल विज को प्लाज्मा थेरेपी देने पर विचार कर रही है.
सीटी स्कैन में आई दिक्कतें
डॉक्टर गजेंद्र सिंह के मुताबिक गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का डॉक्टर्स की टीम ने शनिवार को सीटी स्कैन किया. इस दौरन उसमें कई तरह की दिक्कतें सामने आई हैं. रिपोर्ट ठीक न होने पर स्वास्थ्य विभाग ने विज को पीजीआई रोहतक शिफ्ट किया है. बता दें विज की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. हालांकि सी.टी. लैबल में काफी सुधार हुआ है जो 14 से बढ़कर 21 तक पहुंच गया है.