रोहतक:हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा जमकर हमला बोला है. अनिल विज ने कहा है कि, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा को जेल में जाने की तैयारी करनी चाहिए. उन्होंने अपने राज में हुड्डा ने जो कुकर्म कर रखे हैं, लोग उसे नहीं भूले हैं. खुश रहने के लिए भूपेंद्र हुड्डा को मुख्यमंत्री बनने के सपने लेते रहने चाहिए, इसमें कोई बुराई नहीं है और ना ही इस पर टैक्स लगता है.'
INDIA पर अनिल विज का तंज: बता दें किअनिल विज गुरुवार को पीजीआईएमएस रोहतक में भर्ती अपने चाचा रिटायर्ड विंग कमांडर एसडी विज का हालचाल जानने के लिए आए थे. इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए अनिल विज ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के प्रदेश में कानून व्यवस्था और अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने के सवाल के जवाब में पलटवार किया. इसके साथ ही गृह मंत्री ने विपक्षी पार्टियों के इंडिया गठबंधन को 'टी पार्टी' करार दिया. उन्होंने कहा कि अभी तो शुरुआत हुई है, आगे देखना क्या होगा. इंडिया गठबंधन में शामिल विभिन्न पार्टियों के बीच दिन भर लड़ाई है और फिर रात को बैठकर चाय पी लेते हैं. उन्होंने दिल्ली और पंजाब का उदाहरण दिया, जहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की लड़ाई का जिक्र किया.
भूपेंद्र हुड्डा सरकार में किस तरह से भोले-भाले किसानों की जमीन लेकर बिल्डरों को दे दी गई, लोग आज भी इसे नहीं भूले हैं. आईजीएल का केस है, वह भी लोग नहीं भूले हैं. कौन किसको जेल भेजता है, यह तो कर्म हैं, जैसे कर्म किए हैं, वैसा भुगतना होगा. भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ कोर्ट में कई मामले चल रहे हैं. उन्होंने अपने 10 साल के शासनकाल में बहुत से ऐसे कर्म किए हैं. जो उनको के जेल में जाने के लिए काफी है. उन सभी कर्मों की जांच चल रही है. - अनिल विज, गृह मंत्री हरियाणा