हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी वर्कर्स की मीटिंग, मांगे न मानने पर सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी - रोहतक आंगनबाड़ी वर्कर्स धरना

अपनी मांगो को लेकर रोहतक में आंगनबाड़ी वर्कर्स ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आंगनबाड़ी वर्कर्स ने बैठक कर सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी है.

anganwadi workers protest in rohtak
anganwadi workers protest in rohtak

By

Published : Dec 14, 2019, 5:55 PM IST

रोहतक:आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर रोहतक में विरोध जताया है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा की ओर से रोहतक में हुई राज्य स्तरीय बैठक में विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी दी, अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके साथ बंधुआ मजदूर जैसा व्यवहार किया जाता है. वहीं उनके काम के हिसाब से उनको वेतन नहीं मिलता है. काफी लंबे समय से उनके वेतन भत्ते भी नहीं बढ़ाए गए हैं.

आंगनबाड़ी वर्कर्स की मीटिंग, देखें वीडियो

पीएम की घोषणा के बाद भी नहीं मिली बढ़ोत्तरी राशि

यूनियन की प्रदेश महासचिव पुष्पा दलाल का कहना है कि प्रधानमंत्री ने आंगनबाड़ी वर्कर के भत्ते में जो बढ़ोतरी की थी वो आज तक उन्हें नहीं मिली है. सरकार सिर्फ दावे कर रही है लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. सरकार तुरंत उनको बढ़ोत्तरी की राशि दे.

ये भी पढ़ें:- नशे के खिलाफ ईटीवी भारत की मुहिम पर हरकत में प्रशासन, तस्करों की धरपकड़ जारी

रिटायर आंगनबाड़ी वर्कर को सुविधाएं

यही नहीं जो 65 साल से ऊपर की आंगनवाड़ी वर्कर हैं. उनको रिटायर किया जा रहा है, लेकिन कोई भी सुविधा उन्हें नहीं दी जा रही है. वे मांग करती हैं कि अन्य राज्यों की तरह हरियाणा में भी इस तरह से रिटायर होने वाली वर्करों को सरकार सुविधाएं दे.

आंदोलन की तैयारी में आंगनबाड़ी वर्कर्स

इसके अलावा उनकी बहुत सी मांगे हैं जो काफी लंबे समय से लंबित चल रही है. उसको लेकर इस बैठक में चर्चा की गई है. अगर सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती, तो उन्हें एक बार फिर से आंदोलन की राह पकड़नी पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details