रोहतक: आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स ने शुक्रवार देर शाम को रोहतक शहर में कैंडल मार्च (Anganwadi Workers Candle march protest In Rohtak) निकाला. इस मार्च के जरिए सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद A की. यह कैंडल मार्च मानसरोवर पार्क से छोटूराम चौक तक निकाला गया. वहीं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन के बैनर तले 80वें दिन भी आंदोलन जारी रहा.
आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स ने सरकार की ओर से घोषित मांगों को लागू करने की मांग की. इन मांगों को खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ही घोषित किया था. इसके तहत कर्मियों को कुशल औक अर्धकुशल का दर्जा देने की घोषणा की थी. यूनियन की प्रदेश महासचिव पुष्पा दलाल ने कहा कि सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई हैं. इस संबंध में पक्ष और विपक्ष के सभी जन प्रतिनिधियों को भी ज्ञापन दिया जा चुका है.