रोहतक:आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स ने वीरवार को रोहतक में मानव श्रृंखला बनाकर भाजपा सरकार का विरोध किया. इन वर्कर्स ने करीब एक किलोमीटर तक एक दूसरे का हाथ थामकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए दिखाई (Aanganwadi workers Protest in Rohtak) दिए. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा के बैनर तले जारी आंदोलन के तहत सभी वर्कर्स पहले मानसरोवर पार्क में इक्कठा हुए. इसके बाद इन्होंने तय किया कि अपनी मांगों को लेकर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज किया जाएगा.
इसके बाद आंगनवाड़ी वर्कर्स अशोक चौक पहुंची और एक दूसरे का हाथ पकड़ कर अंबेडकर चौक तक मानव श्रृंखला बनाई. यह आंदोलन काफी दिनों से लगातार चल रहा है. सरकार से वार्ता भी हो चुकी है लेकिन मांगों पर सहमति नहीं बनी. यूनियन के प्रदेश महासचिव पुष्पा दलाल का कहना है कि वर्ष 2018 में खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आंगनवाड़ी कर्मियों को कुशल और अर्धकुशल का दर्जा देने की घोषणा की थी लेकिन आज तक यह घोषणा लागू नहीं हुई है.
वहीं, इस आंदोलन का कर्मचारी संगठन-एआईयूटीयूसी के राज्य उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह राठी और छात्र संगठन-एआईडीएसओ के नेता उमेश मौर्य ने भी समर्थन किया. उन्होंने कहा कि सरकार को 5 फरवरी तक का समय दिया गया है. अगर तय समय तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन दिए जा चुके हैं लेकिन समाधान नहीं हुआ। ऐसे में अब आम नागरिकों को भी इस आंदोलन से जोड़ा जाएगा.