रोहतकःमहम से विधायक और कांग्रेसी नेता आनंद सिंह दांगी ने आज महम विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. हालांकि अभी तक कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है, लेकिन आनंद सिंह दांगी का कहना है कि उनको पूरा भरोसा है कि महम से उनकी टिकट फाइनल है. उन्होंने कहा कि अगर किसी और को टिकट दिलवानी हो तो बात करें. विरोधियों को लेकर उन्होंने कहा कि महम विधानसभा में उनका किसी पार्टी से कोई मुकाबला नहीं है.
'किसी और को टिकट चाहिए तो बताओ'
कांग्रेस पार्टी दिल्ली में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों का वितरण करने के लिए माथापच्ची कर रही है और अभी तक कोई सूची कांग्रेस पार्टी जारी नहीं कर पाई है. लेकिन वहीं महम से कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह दांगी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. जब उनसे टिकट ना घोषित होने की बात की गई, तो दांगी ने कहा कि उनकी टिकट फाइनल है, अगर और किसी को टिकट चाहिए तो वह उन्हें बता दें.
गौरतलब है कि कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा पहले ही कह चुकी हैं, कि कांग्रेस पार्टी के सभी सीटिंग विधायकों का टिकट पक्का है.