हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Amit Shah Visit Haryana: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 11 अक्टूबर को हरियाणा दौरे पर, दिल्ली रूट रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट

Amit Shah Visit Haryana: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार यानी 11 अक्टूबर को हरियाणा दौरे पर रहेंगे. जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. अमित शाह मस्तनाथ मठ के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

Amit Shah Visit Haryana
अमित शाह का हरियाणा दौरा

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 10, 2023, 10:37 PM IST

रोहतक:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 11 अक्टूबर को हरियाणा दौरे पर रहेंगे. जिसके चलते दिल्ली की ओर जाने और दिल्ली से आने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट रहेगा. इस संबंध में रोहतक एसपी हिमांशु गर्ग ने मंगलवार को लघु सचिवालय में पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक ली.

ये भी पढ़ें:IAS Vijay Dahiya Arrested: हरियाणा में IAS अधिकारी विजय दहिया रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

रोहतक में सुरक्षा डबल: एसपी हिमांशु गर्ग ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. VVIP सुरक्षा के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था अपनाई गई है. उचित संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. शहर के चारों ओर नाकाबंदी भी हो गई है. यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस में अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं.

अमित शाह के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

दिल्ली आवाजाही का रूट डायवर्ट: उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए रोहतक पुलिस की ओर से दिल्ली आने-जाने वाले रूट डायवर्ट किए गए हैं. दिल्ली जाने वाले वाहन दिल्ली बाईपास होते हुए टी प्वाइंट होटल मैनेजमेंट के पास बाईं ओर टर्न लेकर नांदल भवन चौक की तरफ से जाएंगे. नांदल चौक से दांया टर्न लेते हुए IMT चौक होते हुए खरावड बाईपास पहुंचेंगे. इसके बाद बाईपास होते हुए दिल्ली की ओर जाएंगे. दिल्ली से आने वाले वाहन आईएमटी चौक होते हुए इसी रूट से रोहतक आएंगे. इस बैठक में तमाम बड़े प्रशासनिक अधिकारी विशेषतौर पर मौजूद रहे.

शाह के साथ तमाम VVIP रहेंगे मौजूद: आपको बता दें कि अमित शाह मस्तनाथ मठ के धार्मिक कार्यक्रम में शिकरत करेंगे. शाह के साथ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे. 12 अक्टूबर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष मोहन भागवत और योगगुरू स्वामी रामदेव भी साथ में पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें:Raghav Chadha Moves SC: राज्यसभा से निलंबन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे आप सांसद राघव चड्ढा, याचिका दायर

ABOUT THE AUTHOR

...view details