रोहतक: हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी किसी से छिपी हुई नहीं है. हलांकि कांग्रेस नेता लगातार इससे इनकार करते रहते हैं. एक बार फिर इसी सवाल पर राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी की बात से साफ तौर पर इंकार किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में पूरी कांग्रेस एकजुट है. पार्टी के सभी कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. वहीं देश भर में कांग्रेस के कमजोर होने की बात पर उन्होंने चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा कि वे संगठन से जुड़ी हुई कोई भी बात पार्टी प्लेटफार्म पर ही रखते हैं.
दीपेंद्र हुड्डा मंगलवार को रोहतक में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने आम आदमी पार्टी के बढ़ते वर्चस्व पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हर राज्य के अपने अलग समीकरण होते हैं. हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कोई वजूद नहीं है. इंडियन नेशनल लोकदल के सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह पार्टी अब लुप्त हो चुकी है और ओमप्रकाश चौटाला को इस बारे में आत्ममंथन करना होगा. इसके अलावा दीपेंद्र हुड्डा ने बेरोजगारी के मुद्दे पर हरियाणा की गठबंधन सरकार की तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से हरियाणा बेरोजगारी के मामले में नंबर एक पर पहुंच गया है. उन्होंने स्टाफ नर्स के उम्मीदवारों के लिए हरियाणा नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता को खत्म कर किसी भी प्रदेश की नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन मान्य करने पर कड़ी आपत्ति जताई.