रोहतक:आत्मनिर्भरता के नाम पर सरकारी ग्रांट बंद करने के फैसले के खिलाफ प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय एकजुट हो गए हैं. रोहतक के इन विश्वविद्यालयों के शिक्षकों व गैर शिक्षक कर्मचारियों की संयुक्त बैठक महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में हुई. इस बैठक में तय हुआ कि सभी विश्वविद्यालयों में सरकारी नुमाइंदों का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए जाएंगे. साथ ही हर सोमवार को प्रदेश के एक विश्वविद्यालय में हड़ताल रहेगी.
रोहतक में 30 जून को महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, हेल्थ यूनिवर्सिटी व स्टेट यूनिवर्सिटी पूर्ण रूप से बंद रहेंगी. इस संबंध में आंदोलन करने के लिए 6 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. दरअसल हरियाणा सरकार ने पिछले दिनों प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को पत्र लिखकर आत्मनिर्भर बनने के लिए कहा है. आत्मनिर्भरता के नाम पर सरकार की ओर से दी जाने वाली ग्रांट बंद कर दी जाएगी. सरकार ने स्वयं वित्त पोषण, उद्योगों द्वारा वित्त पोषण, उद्योग-शिक्षा सहयोग, ऑनलाइन शिक्षा, पूर्व छात्र नेटवर्क, निजी वित्त पोषण, पीपीपी मॉडल, कॉर्पाेरेट सामाजिक जिम्मेदारी आदि जरियों से धन जुटाने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में विश्विद्यालयों को ग्रांट की जगह लोन देने के फैसले पर बवाल, छात्रों ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी