हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शराब घोटाले के आरोपी भूपेंद्र की पुलिस रिमांड पर तबीयत बिगड़ी, रोहतक PGI में भर्ती - पीजीआई में भर्ती शराब तस्कर भूपेंद्र

खरखौदा शराब घोटाले में गिरफ्तार कथित शराब तस्कर भूपेंद्र की तबीयत पुलिस रिमांड के दौरान खराब हो गई. पुलिस ने उसे तुरंत खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया गया.

alcohol scam accused bhupendra's health deteriorated on remand
alcohol scam accused bhupendra's health deteriorated on remand

By

Published : May 16, 2020, 11:09 AM IST

रोहतक:सोनीपत में हुए शराब घोटाले के आरोपी भूपेंद्र सिंह को सीने में दर्द की शिकायत के चलते पीजीआई में भर्ती करवाया गया है. इससे पहले भूपेंद्र सिंह को खरखौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया. जहां पर डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है.

डॉक्टर्स के अनुसार भूपेंद्र सिंह का ब्लड प्रेशर बढ़ गया था. जिसके चलते भूपेंद्र को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी. फिलहाल डॉक्टरों भूपेंद्र सिंह का इलाज कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने शराब तकर भूपेंद्र की मां को भी हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

शराब घोटाले के आरोपी भूपेंद्र की पुलिस रिमांड पर तबीयत बिगड़ी

पुलिस के अनुसार छाती में दर्द की शिकायत के बाद उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया था. भूपेंद्र सिंह के पीजीआई में भर्ती होने की सूचना पाकर शराब तस्कर भूपेंद्र सिंह के ग्रामीण पीजीआई के बाहर इकठ्ठा होने शुरू हो गए.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

ग्रामीणों ने कहा कि भूपेंद्र निर्दोष है और उसे फंसाया जा रहा है. मामले की गम्भीरता को देखते हुए पीजीआई के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. गौरतलब है शराब तस्कर भूपेंद्र पर अवैध रूप से शराब की तस्करी करने का आरोप हैं, जिसके चलते उसे सोनीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details