रोहतक: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर कई बीजेपी नेता अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर चुके हैं. बीजेपी नेताओं के बयान का कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कही न कही समर्थन किया है. कृषि मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में सबको बोलने का अधिकार होता है.
बीजेपी नेताओं के विवादित भाषणों पर कृषि मंत्री की प्रतिक्रिया, 'लोकतंत्र में सबको बोलने का अधिकार' - रोहतक में जेपी दलाल
दिल्ली चुनाव प्रचार में बीजेपी नेताओं के बड़बोले बोल का हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने समर्थन किया है. क्या कहा उन्होंने...नीचे खबर में पढ़िए.
कृषि मंत्री ने कहा कि 70 सालों से कश्मीरी पंडितों के साथ जो अन्याय हुआ, उसके बारे में किसी ने क्यों नहीं आवाज उठाई. कृषि मंत्री ने शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारियों पर कहा कि प्रदर्शन करने का तो अधिकार है, लेकिन किसी का रास्ता रोकने का नहीं. बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल रोहतक एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.
भ्रष्टाचार पर होती रहेगी कार्रवाई- जेपी दलाल
वहीं कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कथित धान घोटाले पर बयान देते हुए कहा है कि सरकार जब जब भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई करती है, तब तब विपक्ष की द्वारा आरोप लगाए जाते है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई करते है जब आरोप लगाते है और नहीं करते जब आरोप लगाते है. जेपी दलाल ने कहा कि पहली बार मिलो पर कार्रवाई की जा रही है और जहां भी भ्रष्टाचार होगा सरकार कार्रवाई करेगी.