रोहतक: अग्निपथ योजना के तहत रोहतक में भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती रैली चल रही है. जिसमें शामिल होने वाले युवाओं में जोश देखने को मिल रहा है. रैली में हिस्सा लेने वाले युवाओं ने कहा कि वो भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने के लिए उत्साहित हैं. राजीव गांधी खेल स्टेडियम में गुरुवार को भर्ती रैली में रोहतक के युवा शामिल हुए. ये भर्ती रैली 17 जुलाई से शुरू हुई थी, जो 30 जुलाई तक चलेगी.
ये भी पढ़ें- अग्निवीर सेना भर्ती रैली: क्षमता बढ़ाने वाली दवाओं का सेवन करने वालों पर होगी कार्रवाई
सेना भर्ती रैली के निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली के लिए इस साल 17 अप्रैल से 26 अप्रैल तब अंबाला जोन की सामान्य प्रवेश परीक्षा हुई थी. जिसमें सफल उम्मीदवार ही रोहतक रैली में भाग ले रहे हैं. इस रैली के दौरान रोहतक, झज्जर, सोनीपत व पानीपत जिला के युवाओं की भर्ती की जाएगी. भर्ती रैली के युवाओं को सुबह 3 बजे बुलाकर प्रवेश दिया जाता है. इसके बाद फिजिकल फिटनेस टेस्ट होता है.
सेना भर्ती रैली के निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने बताया कि फिजिकल टेस्ट में युवाओं को 1600 मीटर दौड़ समेत कई अन्य तरह के परीक्षण से गुजरना पड़ता है. युवाओं को अपने साथ एडमिट कार्ड, आधार कार्ड लाना अनिवार्य किया गया है. इन दस्तावेजों के बिना युवाओं को रैली में अनुमति नहीं मिलेगी. अलग-अलग जिले के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किया गया है. इस बार भर्ती रैली में शामिल युवाओं के लिए ड्रेस कोड भी लागू किया गया है.
ये भी पढ़ें- Rohtak Crime News: रोहतक में ठेकेदार पर फायरिंग का आरोपी इनामी बदमाश गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं हत्या समेत कई संगीन मामले
भर्ती रैली में शामिल युवा सन्नी ने बताया कि उसके पिता मजदूर हैं और उसने बिना कोच ही तैयारी की है. पिछले साल भी उसने भर्ती में भाग लिया था, लेकिन वो सफल नहीं हो पाया था. सन्नी ने अग्निवीर भर्ती रैली की सराहना की. सन्नी ने कहा कि बेशक अग्निपथ योजना 4 साल की है, लेकिन देश सेवा तो करनी ही है. अग्निवीर भर्ती में हिस्सा लेने आए अमन सिंह ने कहा कि उसने सुबह 2 घंटे और शाम को एक घंटे तक प्रैक्टिस की है. वो हर हाल में भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं.