हरियाणा

haryana

By

Published : Feb 8, 2023, 6:06 PM IST

ETV Bharat / state

अग्निवीर परीक्षा की तारीखों का ऐलान, यहां जानिये कब मिलेगा आपका एडमिट कार्ड

भारतीय सेना में भर्ती की सामान्य प्रवेश परीक्षा की तारीखों का ऐलान (Agniveer exam dates announced) हो चुका है. परीक्षा से संबंधित जरूरी जानकारियां सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने दी है.

Agniveer exam dates announced
अग्निवीर परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान

रोहतक:भारतीय सेना में भर्ती के लिए मेडिकल फिट अभ्यर्थियों की सामान्य प्रवेश परीक्षा 26 फरवरी को हिसार मिल्ट्री स्टेशन में होगी. इस परीक्षा के लिए सेना भर्ती कार्यालय रोहतक में 15 फरवरी तक एडमिट कार्ड मिलेंगे. वहीं, चयनित अग्निवीर अभ्यर्थियों को 20 से 24 फरवरी के बीच प्रशिक्षण केंद्रों में भेजा जाएगा. यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने दी है.

बुधवार को रोहतक में कर्नल कटारिया ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राजीव गांधी खेल स्टेडियम में 28 नवम्बर 2022 से 13 दिसंबर 2022 तक सोल्जर टेक्नीकल नर्सिंग असिस्टेंट, सोल्जर टेक्नीकल वेटेनरी और आरटीजेसीओ पदों के लिए अंबाला जोन तथा आईआरओ देहली के उम्मीदवारों का रोहतक रैली में मेडिकल हुआ था. मेडिकल फिट सभी उम्मीदवार सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए 15 फरवरी तक अपना एडमिट कार्ड प्राप्त करें.

उन्होंने कहा कि दस्तावेजों की जांच के दौरान यदि किसी उम्मीदवार का दस्तावेज जमा करना रह गया था, तो वे अपना संबंधित दस्तावेज सेना भर्ती कार्यालय में जमा करवाये. ऐसे सभी दस्तावेजों की 2 अतिरिक्त फोटो कॉपी लेकर आना भी जरूरी है. भर्ती निदेशक ने बताया कि चुने गये अग्निवीर अभ्यर्थियों को 20 से 24 फरवरी के बीच प्रशिक्षण केंद्रों में भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें:बजट से पहले हरियाणा व्यापार मंडल की मुख्यमंत्री से मांग, उद्योगों को बढ़ावा और बिजली में 50% सब्सिडी दे सरकार

रोहतक, झज्जर, पानीपत और सोनीपत जिलों के सभी चयनित अग्निवीर (जनरल ड्यूटी, क्लर्क, स्टोरकीपर, टेक्नीकल व ट्रेड्समैन) को रेजीमेंट सेंटर में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा. प्रशिक्षण केंद्र भेजने से पहले भर्ती कार्यालय में 9 से 23 फरवरी तक मेडिकल टेस्ट होगा. मेडिकल टेस्ट का समय सुबह 7 बजे निर्धारित किया गया है और प्रशिक्षण केंद्र में जाने के लिए निर्धारित तिथि को चयनित अभ्यर्थियों को सुबह साढ़े 5 बजे भर्ती कार्यालय में उपस्थित होना होगा. अभ्यर्थियों को 20 से 24 फरवरी तक संबंधित रेजिमेंट के प्रशिक्षण केंद्रों में भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें:सांसद बृजेंद्र सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details