रोहतक पुलिस ने चोरी की अगरबत्ती को बेचते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी भागने में कामयाब रहा. पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि मालगोदाम रोड पर तीन लोग चोरी की गई अगरबत्ती को बेच रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम का गठन किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. जबकि एक भागने में कामयाब रहा.
पुलिस के मुताबिक मालगोदाम रोड पर एक कैंटर में 3 व्यक्ति चोरी की जेड ब्लैक ब्रांड की अगरबत्ती बेच रहे थे. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो वहां कैंटर में 3 व्यक्ति मौजूद मिले. जिनमें से एक पुलिस टीम को देखकर भागने में कामयाब हो गया, बाकी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नवीन शर्मा और धर्मेश शर्मा के रूप में हुई है.
भागने वाला आरोपी का नाम मोहन बताया जा रहा है. जो हांसी के प्रताप बाजार का रहने वाला था. ये चोरी का माल उसी का था. जब पुलिस की टीम ने चेक किया तो कैंटर में अगरबत्ती के 11 बड़े डिब्बे और 6 छोटे डिब्बे मिले. इसी दौरान पानीपत की देसराज कॉलोनी का सचिन गर्ग भी वहां पहुंच गया. सचिन ने बताया कि वो जेड ब्लैक कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर है. दरअसल अगरबत्ती से भरा हुआ एक कैंटर मार्च में कैथल से चोरी हो गया था.