रोहतक में हवाई फायरिंग करने वाले बाप-बेटों पर मामला दर्ज, देखें वीडियो रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक में आर्य नगर से सरेआम हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पिता और उसके दो पुत्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है. आर्य नगर पुलिस स्टेशन में इस मामले के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले की शिकायत झज्जर के ऋषि कॉलोनी के गगन वर्मा ने पुलिस को दी है.
जिसमें बताया है कि उसकी बेटी रेणुका की शादी 9 फरवरी 2020 को रोहतक आर्यनगर के पारस वर्मा के साथ हुई थी. जो शख्स वीडियो में हावाई फायरिंग कर रहा है. पारस उसका बेटा है. गगन वर्मा का आरोप है कि पारस शादी के बाद भी दहेज की मांग कर रहा था. 10 मई 2023 को रेणुका ने इस संबंध में झज्जर महिला पुलिस स्टेशन में पारस और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.
इससे पहले 27 अप्रैल को काउंसलिंग के दौरान पारस ने रेणुका को जान से मारने की धमकी भी दी थी. जिस संबंध में उसी दिन झज्जर सिटी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 506 के तहत केस दर्ज हुआ था. गगन वर्मा का कहना है कि अब उसे सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर एक वीडियो दिखाई दिया है. जिसमें पारस वर्मा, उसका भाई मणि वर्मा और पिता जगदीश वर्मा व अन्य व्यक्ति बारी-बारी से हवाई फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में IAS अधिकारी धर्मेंद्र सिंह गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला
गगन वर्मा का कहना है कि उन्हें इन पिता और दोनों पुत्रों से जान का खतरा है. इसलिए पिस्तौल को बरामद कर लाइसेंस रद्द किया जाए. आर्य नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत के बाद इस संबंध में आईपीसी की धारा 285, आर्म्स एक्ट की धारा 25,27,30 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.