हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अभिनेत्री मेघना मलिक ने निर्भया के दोषियों की फांसी पर दी प्रतिक्रिया, बोलीं- जल्द हो फांसी - मेघना मलिक अभिनेत्री रोहतक

"ना आना इस देश मेरी लाडो" से मशहूर हुई हरियाणवी टीवी कलाकार मेघना मलिक ने दिल्ली में हुए निर्भया कांड के दोषियों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि ऐसे कुकर्म करने वाले दोषियों की केवल एक ही सज़ा है.

Actress Meghna Malik
अभिनेत्री मेघना मलिक ने निर्भया के दोषियों की फांसी पर दी प्रतिक्रिया

By

Published : Jan 16, 2020, 6:13 PM IST

रोहतक: अभिनेत्री मेघना मलिक ने निर्भया के दोषी को फांसी देने पर कहा कि दुष्कर्म करने वालों को सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था में देरी जरूर है, लेकिन ऐसे कुकर्म करने वाले दोषियों को सज़ा होनी ही चाहिए, मेघना मलिक का कहना है कि ऐसी सज़ा से पीड़िता के माता-पिता को सुकून मिलता है. मेघना मलिक रोहतक में निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं.

'निर्भया के दोषियों को मिलनी चाहिए फांसी'

"ना आना इस देश मेरी लाडो" से मशहूर हुई हरियाणवी टीवी कलाकार मेघना मलिक ने दिल्ली में हुए निर्भया कांड के दोषियों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि ऐसे कुकर्म करने वाले दोषियों की केवल एक ही सज़ा है फांसी, उन्होंने कहा कि इस तरह की सज़ा से पीड़िता के माता-पिता को कम से कम सुकून तो मिलेगा. मेघना मलिक ने देश मे हो रहे सीएए पर बवाल पर कुछ भी बोलने से मना करते हुए कहा कि हम टीवी कलाकार हैं और हम लोग राजनीति से दूर रहते हैं.

जानें निर्भया केस पर अभिनेत्री मेघना मलिक ने क्या कहा.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष के लिए आज होंगे नॉमिनेशन, अरुण सूद को कमान मिलना लगभग तय

मेघना मलिक ने सीएए पर बोलने से इनकार किया

कलर चैनल पर मशहूर टीवी सीरियल की धमाकेदार कलाकार मेघना मलिक रोहतक में एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं. उन्होंने स्कूल में अच्छी शिक्षा देने की बात कही. उन्होंने कहा कि बच्चों को सिखाना चाहिए कि अपनी सुरक्षा कैसे करें. उन्होंने कहा ज्यादातर अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें, उन्होंने कहा कि खासतौर पर लड़कों को थोड़ा ज्यादा ही जागरूक करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details