रोहतक :चर्चित एक्ट्रेस हेमा मालिनी रोहतक की पंडित लख्मी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफोर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स से (Pandit Lakhmi Chand State University of Performing and Visual Arts) जुड़ेंगी. इस दौरान वे यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स से अपने एक्सीपीरियंस शेयर करेंगी. यूनिवर्सिटी में एक्टिंग, निर्देशन समेत अन्य कोर्स चलाए जा रहे हैं. यह जानकारी यूनिवर्सिटी के वीसी व प्रसिद्ध सीरियल महाभारत में युधिष्ठिर की भूमिका अदा करने वाले गजेंद्र चौहान ने दी.
उन्होंने शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा राजभवन में गवर्नर व यूनिवर्सिटी के चांसलर बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने यूनिवर्सिटी के आउटरीच और शैक्षणिक गतिविधियों के विस्तार की संभावित योजनाओं से गवर्नर को अवगत कराया.गजेंद्र चौहान ने विभिन्न क्षेत्रों के प्रखर कलाकारों के द्वारा विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने के लिए यूनिवर्सिटी की योजनाओं की भी जानकारी दी.
गौरतलब है कि गजेंद्र चौहान ने 10 दिसंबर को स्टेट यूनिवर्सिटी के वीसी का कार्यभार संभाला था. उन्होंने करीब सभी भारतीय भाषाओं में 300 से अधिक फिल्मों और 1000 से अधिक टीवी सीरियल में काम किया है. वह प्रतिष्ठित भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान पुणे के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. साल 2012 से 2014 तक सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया और पिछले 7 साल फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के मुख्य सलाहकार रहे हैं.
ये भी पढ़ें-HSEB ने मुक्त विद्यालय परीक्षा के लिए आवेदन फार्म भरने की तिथि बढ़ाई
गजेंद्र चौहान ने बताया कि प्रख्यात अभिनेत्री हेमा मालिनी और वृंदावन के पद्मश्री-पुरस्कार विजेता चित्रकार किशन कन्हाई को यूनिवर्सिटी से जुड़ने के लिए राजी कर लिया है. इसके अलावा विभिन्न कला और शिल्प को बढ़ावा देने के लिए राज्य भर में चलती बस प्रदर्शनियां भी आयोजित की जाएंगी. वहीं हरियाणा के प्रत्येक जिले में स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए एक महीने का एक्टिंग कोर्स शुरू करेगी. एक्टिंग के बाद दृश्य कला, डिजाइन और वास्तुकला जैसे अन्य विषयों में भी कोर्स शुरू होंगे.