रोहतक: कम समय में अधिक से अधिक पैसा कमाने के चक्कर में इन लोग क्या कुछ नहीं करते हैं. हालांकि हमेशा गलत रास्ते से अधिक पैसा कमाने के चक्कर में बिल्कुल सुरक्षित निकल जाए यह भी संभव नहीं है, कई बार इस चक्कर में मोटी रकम गंवानी भी पड़ती है. वहीं, हरियाणा के रोहतक जिले में एक अलग ही तरीके का मामला सामने आया है. जहां, उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति ने क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने पर मिली हार के बाद लूट की झूठी कहानी बनाकर पुलिस को शिकायत कर दी.
पूरा मामला रोहतके के ओल्ड बस स्टैंड का है. पुलिस ने ओल्ड बस स्टैंड के नजदीक लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए इसे झूठा मामला बताया है. पुलिस के अनुसार यूपी के व्यक्ति ने क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने पर हार मिलने के बाद लूट की झूठी कहानी बनाई थी. व्यक्ति ने खुद ही गर्दन और हाथों पर ब्लेड से वार किए थे और फिर लूट की झूठी सूचना पुलिस को दे दी. दरअसल यह व्यक्ति पत्नी से मैच में सट्टा लगाने की बात छिपाना चाहता था. अब पुलिस इसी शिकायतकर्ता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.
क्या है पूरा मामला?: बता दें कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला और फिलहाल नेहरू कॉलोनी में रहने वाले इमरान ने 20 अप्रैल को सिटी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के अनुसार उससे 2 लाख 20 हजार रुपए की लूटपाट की गई थी. इमरान ने पुलिस को बताया था कि वह रोहतक शहर में कूलर की दुकानों में घास सप्लाई करने का काम करता है. गुरुवार को वह माता दरवाजा चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 2 लाख 20 हजार रुपए अपने और अपने भाई अतीक के बैंक अकाउंट में जमा कराने के लिए आया था. वहां पर यह राशि जमा नहीं हुई. फिर वह झज्जर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच पहुंचा. वहां पर भी राशि जमा नहीं हुई. बैंक कर्मचारी ने बताया कि उसका बैंक अकाउंट पैन कार्ड से लिंक नहीं है.
इसके बाद इमरान वापस नेहरू कॉलोनी स्थित घर जा रहा था. जब वह कच्चा बेरी रोड से ओल्ड बस स्टैंड की मुड़ा तो पीछे से एक स्कूटी पर युवक आए और उसकी गर्दन और हाथों पर ब्लेड से वार कर दिया. इसके बाद 2 लाख 20 हजार रुपए वाली थैली छीनकर फरार हो गए. इमरान ने बताया कि उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.