रोहतक: पुलिस ने गांव पाकस्मा में हुई महिला की हत्या के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है और इस दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी उसने अपनीपत्नी की हत्या किस वजह से की है.
इस मामले को लेकर सांपला थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि 10 जनवरी को पुलिस को सुचना मिली थी की गांव पाकस्मा में एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और इस दौरान मृतका की मां की शिकायत के आधार पर आरोपी संदीप और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.