रोहतकः बबलू पहलवान परिवार हत्याकांड के आरोपी अभिषेक मलिक ने सोमवार को कोर्ट में पेशी के दौरान इस हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग (CBI investigation in Rohtak murder case) कर दी. साथ ही मीडिया से भी मदद मांगी है. इससे जुड़ा 7 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि अभिषेक को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुनारिया जेल से कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. दरअसल अब यह मामला सेशन कोर्ट में चलेगा. पुलिस इस मामले को लेकर नवंबर में ही चार्जशीट पेश कर चुकी है. जिसमें अभिषेक मलिक को ही हत्या का आरोपी बनाया गया है.
बता दें कि अगस्त 2021 में अपने ही परिवार के 4 लोगों की हत्या करने के जुर्म में (Bablu Pehalwan family murder case) आरोपी अभिषेक को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी अभिषेक को हत्या के 4 दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि पुलिस ने उसके उत्तराखंड के दोस्त कार्तिक लटवाल को क्लीन चिट दे दी थी. वहीं पुलिस ने चार्जशीट में आईपीसी की धारा 120 बी, 34 हटा दी है. पुलिस को कार्तिक लटवाल की हत्याकांड में कोई भूमिका नहीं मिली है. जबकि हत्याकांड के दिन वह दिल्ली बाईपास के नजदीक एक होटल में ही था और हत्याकांड के बाद भी अभिषेक मलिक ने होटल में जाकर मुलाकात की थी.
हालांकि पुलिस ने कार्तिक लटवाल को जांच में जरूर शामिल किया था. वहीं पुलिस ने इस हत्याकांड में 37 गवाह बनाए हैं. जिनमें आसपास के लोग और पुलिसकर्मी शामिल हैं. सोमवार को कोर्ट में पेशी के दौरान अभिषेक मलिक ने इस हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. साथ ही उसने मीडिया से भी मदद मांगी है. बता दें कि अभिषेक मलिक पहले भी वकील से जेल में मुलाकात के दौरान पुलिस द्वारा फंसाने की बात कर चुका है. वहीं अभिषेक मलिक के वकील शिवराज मलिक भी पुलिस की भूमिका सवाल उठा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-रोहतक हत्याकांड : पुलिस का खुलासा, लिंग बदलवाने को विदेश भागना चाहता था आरोपी