रोहतक: झज्जर रोड पर करौंथा गांव के पास शुक्रवार को सड़क हादसे में एक वकील और उसके साथी की मौत हो गई. यह हादसा तेज रफ्तार कार के मोटरसाइकिल को टक्कर मारने की वजह से हुआ. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. झज्जर जिला के बेरी का एडवोकेट पवन कादियान और उसका साथी पंकज मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम से रोहतक जा रहे थे.
बताया जा रहा है कि रोहतक जाते समय मोटरसाइकिल पवन चला रहा था. जब वे करौंथा गांव के पास पहुंचे तो रोहतक की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने गलत साइड से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये. इस टक्कर के बाद कार चालक फरार हो गया. इी बीच वहां से पवन के ताऊ का बेटा गुलाब सिंह भी गुजर रहा था. राहगीरों की मदद से एंबुलेंस के जरिए पवन व पंकज को इलाज के जिए पीजीआईएमएस के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया.