रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक में संजय नगर की एक महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. वह अपने साथ जेवरात व 60 हजार रुपये कैश भी ले गई. ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को पति की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है. संजय नगर के एक व्यक्ति ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया है कि 27 अप्रैल को सुबह के समय उसकी पत्नी अचानक ही घर से चली गई. जाते समय वह यह कहकर गई कि बच्चों का खाना देने जा रही है. इसके बाद वह घर नहीं लौटी.
फिर उसकी हर संभव जगह और रिश्तेदारियों में तलाश शुरू हुई. लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. इस बीच पति को जानकारी मिली कि उसकी पत्नी सोनीपत जिला के बनवासा गांव के एक युवक के साथ गई है. चेक करने पर घर से जेवरात व 60 हजार कैश नहीं मिला नहीं मिला. इसके बाद पुलिस में लिखित शिकायत दी गई. ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 346 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
वहीं, रोहतक में राजकीय महिला महाविद्यालय में पेपर देने आई रैनकपुरा की छात्रा लापता हो गई है. छात्रा का सुराग न लगने पर सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया गया. रैनकपुरा की 19 वर्षीय छात्रा राजकीय महिला महाविद्यालय में 26 अप्रैल को सुबह के समय पेपर देने के लिए आई थी. उसके माता-पिता मोटरसाइकिल पर छोड़कर गए थे.
ये भी पढ़ें:Suicide of nine inter students : इंटर में फेल होने के बाद नौ स्टूडेंट ने की आत्महत्या, दो अस्पताल में भर्ती
दोपहर बाद छात्रा का पिता उसे लेने के लिए महाविद्यालय पहुंचा. लेकिन काफी देर तक इंतजार के बाद वह नहीं आई. इसके बाद वह घर पहुंचा तो वहां पर भी वह नहीं मिली. छात्रा की आसपास भी तलाश की गई. पिता दोबारा महाविद्यालय पहुंचा तो छुट्टी हो चुकी थी. चौकीदार ने बताया कि अब तो सभी जा चुके हैं. इस दौरान रिश्तेदारों के यहां भी पता किया गया. वीरवार को छात्रा के माता पिता दोबारा राजकीय महिला महाविद्यालय पहुंचे, जहां टीचर ने बताया कि उनकी बेटी तो उसी दिन पेपर देने के बाद चली गई थी. इसके बाद सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में शिकायत दी गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 346 के तहत केस दर्ज कर लिया है.