हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भतीजों पर चाचा अभय ने फिर ली चुटकी, 'JJP है स्वार्थी, बेइमान और लालची पार्टी' - rohtak

रोहतक पहुंचे अभय चौटाला ने कहा कि ये गठबंधन स्वार्थ, बेइमानी और लालच की निशानी थी.

भतीजों पर चाचा अभय ने फिर ली चुटकी

By

Published : Jul 10, 2019, 7:29 PM IST

Updated : Jul 11, 2019, 3:26 AM IST

रोहतकः लोकसभा चुनाव के दौरान बना आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन महज 6 महीने में ही टूट गया. ऐसे में इनेलो नेता और चाचा अभय चौटाला अपने भतीजों की पार्टी पर चुटकी लेने से नहीं चूके. रोहतक पहुंचे अभय चौटाला ने कहा कि ये गठबंधन स्वार्थ, बेइमानी और लालच की निशानी थी.

भतीजों पर चाचा अभय ने फिर ली चुटकी, देखें वीडियो

अभय ने कहा कि कल तक तो ये सूचना थी कि आप और जेजेपी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे लेकिन एक दम विश्वास खत्म होना स्वार्थ, बेईमानी और लालच की निशानी है. उन्होंने कहा कि ये गठबंधन सेवा का नहीं स्वार्थ का था.

वहीं इनेलो से जेजेपी और बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर अभय ने कहा कि इनेलो से जो नेता जा रहे हैं, उससे पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर इनेलो की तैयारियां जोरों पर है.

Last Updated : Jul 11, 2019, 3:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details