रोहतकः लोकसभा चुनाव के दौरान बना आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन महज 6 महीने में ही टूट गया. ऐसे में इनेलो नेता और चाचा अभय चौटाला अपने भतीजों की पार्टी पर चुटकी लेने से नहीं चूके. रोहतक पहुंचे अभय चौटाला ने कहा कि ये गठबंधन स्वार्थ, बेइमानी और लालच की निशानी थी.
भतीजों पर चाचा अभय ने फिर ली चुटकी, 'JJP है स्वार्थी, बेइमान और लालची पार्टी' - rohtak
रोहतक पहुंचे अभय चौटाला ने कहा कि ये गठबंधन स्वार्थ, बेइमानी और लालच की निशानी थी.
भतीजों पर चाचा अभय ने फिर ली चुटकी
अभय ने कहा कि कल तक तो ये सूचना थी कि आप और जेजेपी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे लेकिन एक दम विश्वास खत्म होना स्वार्थ, बेईमानी और लालच की निशानी है. उन्होंने कहा कि ये गठबंधन सेवा का नहीं स्वार्थ का था.
वहीं इनेलो से जेजेपी और बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर अभय ने कहा कि इनेलो से जो नेता जा रहे हैं, उससे पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर इनेलो की तैयारियां जोरों पर है.
Last Updated : Jul 11, 2019, 3:26 AM IST