रोहतकः शहर की सब्जी मंडी और किला रोड पर बम धमाकों के आरोपी आतंकी अब्दुल करीम टुंडा की आज पेशी हुई. आतंकी टुंडा को वीडियो कॉन्फ्रेंन्सिंग के जरिए रोहतक कोर्ट में पेश किया गया.
रोहतक कोर्ट में पेश हुआ आतंकी अब्दुल करीम टुंडा - rohatak
2019-04-12 14:05:18
वीडियो कॉन्फ्रेंन्सिंग के जरिए आतंकी टुंडा की हुई पेशी
1997 में रोहतक में हुए बम धमाकों के 2 मामलोें में आरोपी अब्दुल करीम टुंडा की पेशी आज वीसी द्वारा हुई. मामले में सुनवाई के दौरान तत्कालीन निरीक्षक रहे एसपी हिसार शिवरचरण भी गवाही देने पहुंचे.
हालांकि एसपी हिसार ने टुंडा को पहचानने से इंकार कर दिया. जिसके बाद अब मामले को अगली सुनवाई तक टाल दिया गया है. मामले की अगली सुनवाई अब 31 मई को होगी.
आपको बता दें रोहतक में 1997 में किला रोड और सब्जी मंडी में बम धमाके हुए थे. इन बम धमाकों में आठ लोग घायल हुए थे. इसी मामले में टुंडा को आरोपी पाया गया था. अब्दुल करीम टुंडा पर देश के अलग-अलग जगह पर कुल 34 मुकदमे चल रहे हैं.