हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में AAP कार्यकर्ताओं ने जमकर काटा बवाल: बेरिकेट्स तोड़ा तो पुलिस से हुई नोकझोंक, देखें वीडियो

रोहतक में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा. आप कार्यकर्ता मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे. कार्यकर्ता (Aam Aadmi Party workers protest at BJP office) पुलिस द्वारा लगाए गए बेरिकेट्स लांघकर बीजेपी कार्यालय पहुंच गए और वहां जमकर प्रदर्शन किया.

AAP workers Protest in Rohtak Aam Aadmi Party workers protest at BJP office in Rohtak
रोहतक में आप कार्यकर्ताओं ने जमकर काटा बवाल

By

Published : Feb 11, 2023, 7:21 PM IST

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बेरिकेट्स लांघ बीजेपी कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

रोहतक:रोहतक में आम आदमी पार्टी ने जमकर बवाल काटा. कार्यकर्ता आरोपी मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे. आप प्रदर्शन को देखते हुए रोहतक में पुलिस बल तैनात किया गया था, बेरिकेट्स लगाए गए थे लेकिन कार्यकर्ता बेरिकेट्स लांघकर हुड्डा कॉम्प्लेक्स स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर पहुंच गए. वहां आप कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया.

रोहतक में प्रदर्शन की अगुवाई आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने की. इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुईं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शनिवार को कैनाल रेस्ट हाउस चौक पर एकत्रित हुए. इसके बाद वे यहां से नारेबाजी करते हुए हुड्डा कॉम्प्लेक्स स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर पहुंच गए. आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए भाजपा कार्यालय रोहतक के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.

रोहतक में आप कार्यकर्ताओं और पुलिस में हुई धक्का मुक्की.

प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वहां पर बैरिकेट्स लगाए गए थे, लेकिन कार्यकर्ता बैरिकेट्स को लांघकर आगे बढ़ गए. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं और पुलिस में टकराव भी हुआ. पुलिसकर्मी बेरिकेट्स पर चढ़ रहे कार्यकर्ताओं को पीछे धकेल रहे थे. वहीं कार्यकर्ता किसी भी तरह भाजपा कार्यालय के सामने पहुंचने की कोशिश में जुटे थे. आखिरकार पुलिसकर्मियों के साथ हुई धक्का मुक्की के बाद कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय के सामने पहुंच गए और वहां धरने पर बैठ गए.

पढ़ें:पानीपत में 16 लाख रुपयों से भरी ATM उखाड़ ले गए बदमाश, 5 महीने में दूसरी बार दिया वारदात को अंजाम

आप नेता अनुराग ढांडा ने भाजपा सरकार पर मंत्री संदीप सिंह को बचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मंत्री संदीप सिंह के मामले में बीजेपी सरकार दोहरी नीति अपना रही है. इससे भाजपा सरकार का महिला विरोधी चेहरा उजागर हो गया है. वहीं आम आदमी पार्टी की महिला विंग की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अन्नू कादयान और डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर कविता देवी ने भी भाजपा सरकार व संदीप सिंह को निशाने पर लिया.

पढ़ें:सोनीपत में थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज बनने के लिए पुलिसकर्मियों ने दी परीक्षा

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. आम आदमी पार्टी की युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अरुण हुड्डा ने कहा कि संदीप सिंह को मंत्रिमंडल से तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए. गौरतलब है कि मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ एक जूनियर महिला कोच ने यौन उत्पीड़न का केस दर्ज करा रखा है. जिसके बाद से प्रदेश में उन्हें बर्खास्त करने की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं. खाप पंचायतों ने भी आरोपी मंत्री के खिलाफ आंदोलन का ऐलान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details