रोहतक:रोहतक में आम आदमी पार्टी ने जमकर बवाल काटा. कार्यकर्ता आरोपी मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे. आप प्रदर्शन को देखते हुए रोहतक में पुलिस बल तैनात किया गया था, बेरिकेट्स लगाए गए थे लेकिन कार्यकर्ता बेरिकेट्स लांघकर हुड्डा कॉम्प्लेक्स स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर पहुंच गए. वहां आप कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया.
रोहतक में प्रदर्शन की अगुवाई आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने की. इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुईं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शनिवार को कैनाल रेस्ट हाउस चौक पर एकत्रित हुए. इसके बाद वे यहां से नारेबाजी करते हुए हुड्डा कॉम्प्लेक्स स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर पहुंच गए. आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए भाजपा कार्यालय रोहतक के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.
प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वहां पर बैरिकेट्स लगाए गए थे, लेकिन कार्यकर्ता बैरिकेट्स को लांघकर आगे बढ़ गए. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं और पुलिस में टकराव भी हुआ. पुलिसकर्मी बेरिकेट्स पर चढ़ रहे कार्यकर्ताओं को पीछे धकेल रहे थे. वहीं कार्यकर्ता किसी भी तरह भाजपा कार्यालय के सामने पहुंचने की कोशिश में जुटे थे. आखिरकार पुलिसकर्मियों के साथ हुई धक्का मुक्की के बाद कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय के सामने पहुंच गए और वहां धरने पर बैठ गए.