रोहतक: रोहतक में शनिवार को आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान एक परीक्षार्थी धर्मपाल शर्मा ने आरोप लगाया कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की वेटनरी सर्जन की परीक्षा का पेपर लीक करवाया गया था. ये पेपर 20 लाख रुपये में बिका था. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा भी मौजूद रहे. धर्मपाल शर्मा के मुताबिक पेपर से 2 दिन पहले ही व्हट्सएप चैट आने शुरू हो गए थे.
पेपर के लिए 20 लाख रुपये से 40 लाख रुपये की मांग की गई थी. शर्मा ने परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया और कहा कि अब आवाज उठाने पर एचपीएससी की ओर से उन्हें धमकी दी जा रही है. उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की. साथ ही एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मीडिया के सामने सुनाई. उन्होंने कहा कि उन्हें डराकर चुप कराने की कोशिश की जा रही है.
वहीं, आप नेता अनुराग ढांडा ने प्रदेश सरकार पर राजनीतिक संरक्षण के तहत पेपर लीक करवाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के पास पेपर से पहले के व्हाट्सएप चैट, ऑडियो और स्क्रीनशॉट और अन्य सबूत भी हैं. उन्होंने कहा कि पेपर को लाखों रुपये में बेचा गया है. क्या सरकार की मिलीभगत से पेपर लीक किया गया? उन्होंने कहा कि खुद केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान ने एक अन्य परीक्षा एचपीएससी एडीओ परीक्षा को कटघरे मे खड़ा कर दिया है.